अभी-अभी

क्रिकेट वर्ल्डकप लाइव : हिरल पटेल(कनाडा) ने पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को धरती सुंघाई 150/2


बेंगलुरु. क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 के ग्रुप ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा ने 2 विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए हैं.

हिरल पटेल ने टीम को विस्फोटक आगाज देते हुए ब्रेट ली के पहले ही ओवर में ताबड़तोड़ 16 रन बना डाले. पटेल ने अपने करियर का पहला अर्धशतक महज 37 गेंदों में पूरा कर लिया. वो 5 चौके व तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए.

वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुका ऑस्ट्रेलिया बुधवार को यहां कनाडा पर जीत दर्जकर ग्रुप ‘ए’ के शीर्ष में आना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ग्रुप ‘ए’ से क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं.

चारों के बीच अब शीर्ष पर रहने की होड़ है।.फिलहाल ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां केन्या पर जीत दर्ज की लेकिन उसके गेंदबाज मैच में प्रभावहीन नजर आए.

ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले से पहले कप्तान आशीष बगई और जिमी हंसरा की फिटनेस भी उसकी बड़ी चिंता है.

अब देखना यह है कि आस्ट्रेलिया पर सनसनीखेज जीत कनाडा के भाग्य में है या नहीं.

No comments:

Post a Comment

Hindu Devotional Powers Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by luoman. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates