अभी-अभी

दादा समर्थक बोले : शाहरुख खान, हाय हाय


सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा गांगुली के प्रशंसक शाह रुख खान विरोधी अभियान चला रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली की बोली नहीं
लगाने से नाराज के समर्थकों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के पुतले फूंकने के बाद अब किंग खान के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.

गांगुली के समर्थक फेसबुक, ऑरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए का गांगुली का अपमान करने वाले शाहरुख और उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर का बहिष्कार करने का आहवान कर रहे हैं. फेसबुक पर बनाए गए 'नो दादा नो आईपीएल' पेज पर कहा गया है कि भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान सौरभ गांगुली का इस कदर अपमान सहन नहीं किया जाएगा और यह सब पूर्वनियोजित है.

एक कम्यूनिटी 'आईपीएल विदआउट दादा' बनाई गई है, जिसमें कहा गया है कि केकेआर की ओर से आईपीएल-3 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की बोली तक नहीं लगाना पूरी तरह से गलत है.

No comments:

Post a Comment

Hindu Devotional Powers Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by luoman. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates